सदन में पत्रकारों की एंट्री बैन, बीकानेर में आक्रोश

सदन में पत्रकारों की एंट्री बैन, बीकानेर में आक्रोश

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान विधानसभा में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले तुगलकी फरमान के खिलाफ आज आई.एफ.डब्ल्यू.जे. देशनोक उपखंड अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने राज्यपाल के नाम बीकानेर एसडीम को ज्ञापन सौंपाकर विरोध जताया।

गौरतलब है कि वर्तमान बजट सत्र 2019 में पत्रकारों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए समाचार संकलन हेतु विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने आपातकाल की तरह स्वैच्छाचारी व्यवस्था लागू की है जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का हनन है।

ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी द्वारा की गई आपातकाल की तरह स्वैच्छाचारी अलोकतांत्रिक व्यवस्था को तत्काल हटवाकर पूर्व की तरह व्यवस्था लागू कराने की मांग की गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |