बीकानेर जेल से फोन आते ही हुआ हमला, पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा - Khulasa Online बीकानेर जेल से फोन आते ही हुआ हमला, पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा - Khulasa Online

बीकानेर जेल से फोन आते ही हुआ हमला, पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । एक व्यक्ति को धमकी देकर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में कोटगेट पुलिस ने एक और आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। कोटगेट सीआई धरम पूनिया ने बताया कि सौरभ पुत्र मंगतूराम छींपा निवासी छींपा के मोहल्ले को गिरफ्तार किया है। ज्ञात रहे कि इससे पहले कोटगेट पुलिस ने नेपाल उर्फ मनीष को गिरफ्तार किया था। इन दोनों आरोपितों ने परिवादी को डारने के लिए गाड़ी तोड़ी।

यह है पूरा मामला
पीडि़त ने बताया कि 15 जून को मेेरे मोबाइल पर वॉट्सअप पर वीडियो कॉल आया । जिसमें संदीप उर्फ सोनू संन्धा नामक व्यक्ति ने मुझे बोला कि बीकानेर जेल से बोल रहा हूं और मुझे 5 लाख रुपए चाहिए अगर नहीं दिए तो जान से मार दिया जाएगा। पीडि़त ने बताया कि इस घटना के बाद रात्रि को मेरा दोस्त मेरी गाड़ी लेकर गया और थोड़ी दे पश्चात वापिस घर के आगे पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर दी। रात्रि करीबन 2 बजे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार दो अन्य लोग मेरे घर के सामने आए और अंधाधुंध तरीके से लाठी-सरियों से गाड़ी प वार किया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के अगले ही दिन फिर से व्हाट्सअप पर वॉईस कॉल करके बदमाश ने कहा कि मैं बहुत खतरनाक आदमी हूं और कहा कि रात को तेरे को ट्रेलर दिखाया कैसा लगा व फिर पैसे मांगे और नहीं देने पर इस बार सीधा तेरे को मार देंगे। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित बदमाश के खिलाफ धारा 384, 386, 387, 427, 34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक नवनीत सिंह कर रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26