पत्रकार आवासीय योजना से वंचित रहे पत्रकार चढ़ गये टंकी पर - Khulasa Online पत्रकार आवासीय योजना से वंचित रहे पत्रकार चढ़ गये टंकी पर - Khulasa Online

पत्रकार आवासीय योजना से वंचित रहे पत्रकार चढ़ गये टंकी पर

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर जोधपुर जिले में पत्रकार आवासीय योजना में वंचित रहे पत्रकार को लॉटरी में नाम नहीं आने को लेकर शहर के वरिष्ठ पत्रकार जोधपुर विकास प्राधिकरण के पानी की टंकी पर चढक़र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी मांग है कि जोधपुर में पत्रकारों के साथ सूचना जनसंपर्क विभाग जेडीए द्वारा गलत तरीके से कूटर तरीके पत्रकारों का लॉटरी द्वारा प्लाट देने का निर्णय लिया गया इस पर जोधपुर में वरिष्ठ पत्रकार पाबूराम सरगरा श्रमजीवी पत्रकार संगठन के मनोनीत सदस्य श्याम सांगा गिरीश दाधीच सहित कहीं पत्रकार इस योजना का लाभ नहीं ले रहे इसको लेकर मिला रविवार को वरिष्ठ पत्रकार श्याम सांगा पाबूराम सरगरा गिरीश दधीच जेडीए के पास स्थित पानी की टंकी पर चढक़र विरोध प्रदर्शन करने लगे मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार एकत्रित हुए वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची विरोध कर रहे पत्रकारों से समझाइश करने का प्रयास किया गया लेकिन वह अपनी मांगों पर बने रहे जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्ताना मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजीव गॉड सहित कई पत्रकार मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे हैं पत्रकारों से बातचीत कर समझाइस की गई।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26