जोशी के राजस्थानी बाल उपन्यास 'मोळियो' का लोकार्पण 29 को - Khulasa Online जोशी के राजस्थानी बाल उपन्यास 'मोळियो' का लोकार्पण 29 को - Khulasa Online

जोशी के राजस्थानी बाल उपन्यास ‘मोळियो’ का लोकार्पण 29 को

बीकानेर। कथाकार और उपन्यासकार मनीष कुमार जोशी के राजस्थानी बाल उपन्यास ‘मोळियो’ का लोकार्पण 29 जनवरी को अजीत फाउंडेशन सभागार में प्रातः 11.15 बजे होगा।
कार्यक्रम संयोजक मनोज व्यास ने बताया कि पश्चिम राजस्थान खेल लेखक संघ और मुक्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान मे होने वाले इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नेहरू बाल साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा तथा विशिष्ठ अतिथि जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक और युवा साहित्यकार हरिशंकर आचार्य होंगे। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जोशी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पत्र वाचन साहित्यकार सुनील गज्जाणी करेगे.कार्यक्रम का संचालन केन्द्रीय साहित्य अकादमी के अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित साहित्यकार संजय पुरोहित करेंगे।
बच्चों के मनोविज्ञान विषयक बाल उपन्यास ‘मोळियो’ से पूर्व जोशी का बाल उपन्यास ‘चंदण’ भी प्रकाशित हो चुका है। उनका उपन्यास ‘केयरटेकर’ चर्चित रहा। जोशी गत तीन दशकों से देश के विभिन्न समाचार पत्रों मे खेल आलेख और कहानियां लिख रहे है। उनके नए उपन्यास विमोचन समारोह के दौरान साहित्यकारों के अलावा बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26