
बीकानेर: थाने का मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशानुसर टॉप10 सक्रिय वांछित अपराधियों पर धर पकड़ अभियान के तहत व्यास कॉलोनी पुलिस ने थाने का मोस्ट वांटेड अपराधी को आज गिरफ्तार किया। थानाधिकारी गोविन्दसिंह चारण ने बताया कि थाना जेएनवीसी का टॉप 10 वांछित सक्रिय अपराधी मुखराम उर्फ मुखिया पुत्र धनराम जाट उम्र 42 साल निवासी नौरंगदेसर को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किय है। मुखिया उर्फ मुखराम के विरूद्ध कई थानों में कुल 30 अभियोग पीजीबद्ध है तथा मुल्सिम मोटरसाइकिल चोरी, नकबजनी का आदतन अपराधी है। पुलिस के मुताबिक अपराधी को कल कोर्ट में पेश किया जायेगा।


