
नोखा में झंवर बने पालिका अध्यक्ष






खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में 3 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष के आज चुनाव हुए जिसमें श्रीडूंगरगढ़ में भाजपा के मानमल शर्मा अध्यक्ष बने तो वहीं देशनोक में कांग्रेस के ओमप्रकाश अध्यक्ष बने। सबसे जोड़ तोड़ वाली नोखा नगर पालिका में नारायण झंवर अध्यक्ष बने है।नारायण झंवर एनसीपी से थे इनको 30 वोट मिले तो वहीं भाजपा के श्रीनिवास झंवर को 15 वोट मिले। तो इस तरह नारायण झंवर नगर पालिका के अध्यक्ष बने है।


