Gold Silver

बीकानेर: खेत से घर आए तो पता चला सूटकेस से गहने हो गए चोरी, मामला दर्ज

सूडसर. सेरूणा गांव में एक घर से अज्ञात चोर सूटकेस से गहने चोरी कर ले गए। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि सेरूणा निवासी मांगीलाल सुथार ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार सहित खेत में बनी ढाणी रहता है और गांव में घर बंद है। पांच अप्रेल को घर से कोई अज्ञात चोर सूटकेस तोड़कर उसमें रखे गहने चोरी कर ले गया। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई के घर शादी है तो वह बेटी को सुसराल से लेकर गांव सेरूणा आया और उसके घर में सूटकेस में बेटी के सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान था। पांच अप्रेल को कोई चोर घर में घुसकर सूटकेस तोड़कर गहने आदि चोरी कर ले गया। खेत से घर आने पर चोरी होने का पता चला तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26