स्वतंत्रता दिवस पर जीवन रक्षा हॉस्पिटल ग्रुप द्वारा जयपुर रोड पर फहराया जाएगा 201 फुट ऊंचे पोल पर तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर जीवन रक्षा हॉस्पिटल ग्रुप द्वारा जयपुर रोड पर फहराया जाएगा 201 फुट ऊंचे पोल पर तिरंगा

बीकानेर। जब भी हम लहराते हुए तिरंगे को देखते हैं तो हमारा देशभक्ति के प्रति भाव और भी गहरा हो जाता है। जन-जन में तिरंगे के प्रति मान बढ़े और देश की शान बढ़े इसी उद्देश्य से जीवन रक्षा हॉस्पिटल ग्रुप द्वारा जयपुर रोड पर 201 फुट ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराया जा रहा है। जयपुर रोड स्थित वृंदावन एन्क्लेव के समीप स्थित जीवन रक्षा कम्पलीट केंसर केयर सेंटर परिसर में स्वतंत्रता दिवस दोपहर करीब 12:15 बजे 201 फुट ऊंचे पोल पर तिरंगा फहराया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला होंगे तथा संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया, आईजी ओमप्रकाश पासवान, जिला कलक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, एसपी तेजस्वनी गौतम, सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, एडिशनल एसपी प्यारेलाल शिवरान का विशिष्ट आतिथ्य रहेगा। गौरतलब है कि जीवन रक्षा हॉस्पिटल बीकानेर संभाग में अपनी उच्चस्तरीय सेवाओं के लिए विख्यात है। पहली शाखा सादुलगंज तथा दूसरी पीबीएम हॉस्पिटल के सामने जीवन रक्षा ट्रोमा सेंटर तथा तीसरी शाखा जयपुर रोड पर जीवन रक्षा कम्पलीट केंसर केयर सेंटर स्थापित हो रहा है। जीवन रक्षा हॉस्पिटल में चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना तथा आरजीएचएस के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |