जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत






महेश देरासरी
महाजन। कस्बे से ७ किमी दूर अर्जुनसर की तरफ जीप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मनोहरिया निवासी हामिद खां पुत्र बाबू खां बाइक पर अर्जुसनर से महाजन आ रहा था। अर्जुनसर से निकलते ही खालसा होटल के पास सामने से आ रही जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जीप सवार मौके से भाग गया। सूचना मिलने पर थाने के हैडकांस्टेबल गंगाराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे। और शव को महाजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया ।इस सम्बंध में मृतक के पिता बाबू खां में जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।


