JEE की आवेदन प्रक्रिया शुरू, बीकानेर सहित प्रदेश में 4 लाख कैंडिडेट्स - Khulasa Online JEE की आवेदन प्रक्रिया शुरू, बीकानेर सहित प्रदेश में 4 लाख कैंडिडेट्स - Khulasa Online

JEE की आवेदन प्रक्रिया शुरू, बीकानेर सहित प्रदेश में 4 लाख कैंडिडेट्स

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए छात्र जेईई की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम दो सेशन में अप्रैल और मई में होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार जेईई में आवेदन की प्रक्रिया के साथ परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं। बीकानेर सहित प्रदेश में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स के आवेदन करने की संभावना है।

अप्रैल सेशन की परीक्षा 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित होगी। जबकि मई यानी दूसरे सेशन की परीक्षा 24 से 29 मई तक चलेगी। दोनों सत्रों की परीक्षा सुबह और शाम की शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। जेईई परीक्षाएं हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती, पंजाबी, असमिया, मराठी, ओडिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलगू और उर्दू भाषा में भी होगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26