IPL 2024 : जयपुर में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला

IPL 2024 : जयपुर में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला

IPL 2024 : जयपुर में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला

जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 2024 का 9वां मैच खेला जाएगा। आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा।। ये दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत का 100वां मैच होगा। बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक छह मैच खेले गए हैं। इनमें RR को चार और DC को दो में जीत मिली। यानी दिल्ली के खिलाफ होम ग्राउंड पर राजस्थान ने 66.67% मैच जीते हैं।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए मददगार साबित होती है। SMS स्टेडियम में अब तक IPL के 53 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 34 मैच जीते। नाइट मैच होने की वजह से टॉस जीतने वाली टीम चेज करना ही पसंद करेगी। वहीं, जयपुर में आज गर्मी भी ज्यादा है। गुरुवार को तापमान 25 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहेगी।

राजस्थान रॉयल्स की मजबूती
राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत इस टीम की बल्लेबाजी है। इसकी लाइनअप में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरैल, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावा इस टीम की गेंदबाजी भी काफी अच्छी नजर आ रही है। इस बार टीम में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, एडम जंपा, संदीप शर्मा, नांद्रे बर्गर, कुलदीप सेन जैसे बॉलर हैं।

राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी
राजस्थान रॉयल्स की कमजोरी की बात करें तो टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस टीम की प्रमुख कमजोरी है। इसके कारण पिछले सीजन में टीम अच्छा नहीं कर पाई। इसका नुकसान बड़े मुकाबलों में देखने को मिला था। वहीं टीम के पास अच्छा फिनिशर भी नहीं है। राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन खराब गुजरा था। टीम ने 14 में सिर्फ 7 लीग मैचों में जीत हासिल की थी। इसके कारण वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |