मोटरसाइकिल के साइलेंसर से तेज आवाज निकालना पड़ेगा महंगा - Khulasa Online मोटरसाइकिल के साइलेंसर से तेज आवाज निकालना पड़ेगा महंगा - Khulasa Online

मोटरसाइकिल के साइलेंसर से तेज आवाज निकालना पड़ेगा महंगा

बीकानेर। बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में विस्फोट करने वालों के खिलाफ बीकानेर पुलिस अगले दस दिन तक छापामार कार्रवाई करेगी। ऐसी बाइक को मौके पर ही सीज करने के साथ ही वाहन चालक के खिलाफ ट्रेफिक नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। एसपी योगेश यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में बगैर नंबर लिखे टू-व्हीलर, फॉर व्हीलर और काले शीशे वाले फॉर व्हीलर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ट्रेफिक थाना प्रभारी रमेश सर्वटे ने बताया कि बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रेफिक पुलिस बोगस ग्राहक बनकर मैकेनिक के पास जाएंगी, जो मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने का काम करते है। मौके पर साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित बाइक को भी सीज किया जाएगा। बाइक उसी स्थिति में छोड़ी जाएगी, जब वाहन चालक पुलिस के सामने जब्त मॉडिफाइड साइलेंसर के स्थान पर निर्धारित मापदंडों वाला साइलेंसर खरीदकर लाएगा।
बाइक के इंजन की लाइफ होती है कम
बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने से बाइक की इंजन पर बुरा असर पड़ता है। इससे इंजन के जल्दी खराब होने का खतरा तो होता ही है, साथ ही इस प्रकार के साइलेंसर ट्रेफिक नियमों का उल्लंघन भी है। टू-व्हीलर स्पेशलिस्ट मैकेनिक हनुमान चौधरी ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने से बाइक के इंजन में लगा वाल्व लीकेज या उसके ब्लास्ट होने का खतरा भी रहता है। इस प्रकार के साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाज से पास चल रहे राहगीर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।
टीआई बोले-फोटो खींचें, पुलिस को बताएं, कार्रवाई होगी
ट्रेफिक थाना प्रभारी रमेश सर्वटे ने बताया कि मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बाइक को जब्त करने की कार्रवाई में पुलिस आमजन का सहयोग भी लेगी। इसके लिए राहगीरों को मॉडिफाइड लगे साइलेंसर वाली बाइक का फोटो खींचकर ट्रेफिक पुलिस को बताना होगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26