क्या शहर के इन इलाकों में नहीं है कोरोना,पढ़े पुरी खबर - Khulasa Online क्या शहर के इन इलाकों में नहीं है कोरोना,पढ़े पुरी खबर - Khulasa Online

क्या शहर के इन इलाकों में नहीं है कोरोना,पढ़े पुरी खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है। लेकिन शहरवासियों में इसका कोई डर नहीं है शहर के कई ऐसे इलाके है जहां रात-रात भर लोग एक जगह एकत्रित होकर बैठे रहते है । जो ना मास्क लगाते है न ही सोशल दूरियां है। जिस कारण शहर में आये दिन कोरोना के मरीज शहर के अंदरुनी क्षेत्र से आ रहे है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन शहर में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में पूरी तरह से फेल होता जा रहा है। जब इस बारे में एक पुलिस अधिकारी से बात की उन्होंने अपना नाम छापने की शर्त पर बताया कि शहरी क्षेत्र में राजनैतिक दबाब रहता है इसलिए वहां पर कार्यवाही करने से कतराते है। कुछ जगहों पर कार्यवाही करने पहुंचे उससे पहले ही राजनैति में अपनी पैठ रखने वालों के फोन आने शुरु हो जाते है। इसलिए कार्यवाही नहीं होती है।
क्या राजनैतिक दबाब में फैल रहा है कोरोना
अगर कोई दुकानदार रात्रि 9 बजे के बाद दुकान खुली रखता है और कार्यवाही होने पर किसी राजनैतिक पैठ वाले को फोन करके कार्यवाही से बचता है तो यह दुभाग्य है क्योकि पहले तो वह गाइडलाइन का उल्लघंन कर रहा है फिर उसे राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है। इस तरह शहर में कोरोना को नहीं रोका जा सकता है। कई ऐसे इलाके है जहां पूरी रात दुकानें खुली रहती है और पुलिस उन इलाकों में गश्त भी करती है लेकिन दुकान बंद नहीं करवाती है।
शहर के इन क्षेत्रों में हो रहा खुले आम कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन
जस्ससूर गेट के बाहर व अंदर, बीके स्कूल के पास, बिन्नाणी निवास के पास, नत्थुसर गेट के बाहर व अंदर गोकुल सर्किल, पुष्करण स्टेडियम के पास, शहर के अंदरुनी क्षेत्र हर्षा का चौक, मोहता का चौक,रत्ताणी व्यासों का चौक, बारह गुवाड़ा चौक,सोनगिरी कुंआ, शीतला गेट, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, कसाईयों की बारी, सर्वादय बस्ती, मुक्ता प्रसाद, रामपुरा, सुभाष मार्ग, लक्ष्मीनाथ घाटी, लक्ष्मीनाथ वाटर वक्र्स टंकी के सामने सहित कई और इलाके है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26