Gold Silver

छह मेडिकल स्टोर में अनियमिताएं पाई, अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर. जिले के विभिन्न मेडिकल स्टोर्स पर जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं। औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि हंसेरा गांव स्थित श्री रामदेव मेडिकल एंड जनरल स्टोर व बीकानेर स्थित शिवानी फार्मा का अनुज्ञा पत्र 18 व 19 जनवरी दो दिवस के लिए निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि अर्जुनसर स्थित जय दुर्गा मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 18 से 20 जनवरी तक तीन दिवस के लिए, खाजूवाला स्थित शाहिन मेडिकोज व श्रीराम मेडिकोज तथा अर्जुनसर स्थित महाजन मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञा पत्र 18 से 21 जनवरी तक चार दिवस के लिए निलंबित किया गया है। इसी प्रकार लूणकरणसर स्थित पवन मेडिकोज का अनुज्ञा पत्र 20 व 21 जनवरी को दो दिवस के लिए निलंबित किया है।

Join Whatsapp 26