
दुपहिया वाहनचालकों को हेलमेट वितरण किया, यातायात नियमों की पालना का आह्वान





श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी). अपने प्रियजनों की याद में श्रद्धांजलि आयोजन तो बहुधा होते रहते हैं लेकिन क्षेत्र में सोमवार सुबह ऐसा सार्थक श्रद्धांजलि आयोजन हुवा जिसमें सैंकड़ो युवाओ की जान बचाने का अनूठा प्रयास किया गया। गत वर्ष 16 जनवरी को एक सड़क हादसे में यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष का देहावसान हो गया था और आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर यूथ कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना की अगुवाई में युथ टीम ने कस्बे के घुमच्चकर पर यह आयोजन किया। यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया कि जिलाध्यक्ष हरिराम बाना के आह्वान पर रविवार को जाखड़ की पुण्यतिथि पर वीकेंड कर्फ्यू की पालना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में सुबह 11 बजे सामूहिक रूप से सेंकडो स्थानों पर दो मिनिट का मौन रखा था। सोमवार को नेशनल हाइवे स्थित यूथ कांग्रेस कार्यालय में पहले श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मौजूद साथियों ने दिवंगत रामेश्वर जाखड़ के साथ बिताए पलो को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि ओर मौन से श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने जाखड़ को पार्टी और संगठन का सच्चा सिपाही बताते हुए सड़क हादसे में उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया। बाना ने ऐसा दर्द वि को झेलना नही पड़े इस हेतु जागरूकता लाने की अपीलकी ओर उपस्थित सभी साथियों से अनिवार्य रूप से यातायात नियमों की पालना का आह्वान किया। इसके बाद कस्बे के घुमच्चकर पर बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहन चालकों को यूथ कांग्रेस की ओर से हेलमेट का वितरण किया साथ ही दुपहिया वाहन चलाते समय आवश्यक ही हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की गई इस दौरान युथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष किशन वाल्मीकि, जिला महासचिव महेश पिलानिया , वरिष्ठ कार्यकर्ता जगना बाना , गोल्डन तंवर, राहुल वाल्मीकि, गणपत जाखड़,बाबुलाल जाखड़,पुरनाथ सिद्ध,मदन नैन, तुलसी राम,बाबुलाल बाना ,राकेश मीणा, शुभम् शर्मा , डॉ विवेक माचरा, विवेक प्रजापत, महेन्द्र मोटसरा, पदमाराम, चंद्र प्रकाश शर्मा, संजय सारस्वत, ओमप्रकाश बाना,बाबुलाल बाना, राकेश सिद्ध, सुखराम जाखड़, रेवंत राम सोनी,मुकैश सोनी , देवीलाल मीणा, संतोष ओड, राहुल वाल्मीकि, राजूराम,समीर, तनवीर बहलीम, बीरबल सांई, शिवकुमार लुखा, बजरंग तेजी, मुकेश शर्मा, रामप्रताप, कपिल शर्मा, रमेश जाखड़, रामलाल नाहर ,किशन जाखड़, राजेश डेलू, शिवराज गोदारा, लालचंद सिवर , सहित बड़ी संख्या में युथ कांग्रेस कार्यकर्ता मोजुद रहे सभी ने नम आंखों से जाखड़ को श्रद्धांजलि दी ।

