यूसुफ पर भारी पड़े इरफान पठान, सचिन की टीम ने युवराज की टीम को 4 विकेट से दी मात - Khulasa Online यूसुफ पर भारी पड़े इरफान पठान, सचिन की टीम ने युवराज की टीम को 4 विकेट से दी मात - Khulasa Online

यूसुफ पर भारी पड़े इरफान पठान, सचिन की टीम ने युवराज की टीम को 4 विकेट से दी मात

सत्य साईं ग्राम मुद्देनहल्ली क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु में वन वर्ल्ड वन फैमली कप का आयोजन किया गया। यह एक फ्रेंडली मैच था। मैच में वन वर्ल्ड ने वन फैमली को चार विकेट से हराया। चैरिटी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज की टीम ने 6 विकेट नुकसान पर 180 रन बनाए। सचिन की टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। इरफान पठान ने यूसुफ की गेंद पर सिक्स जड़कर मैच खत्म किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वन वर्ल्ड के लिए सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए सचिन और नमन के बीच 23 गेंद पर 31 रन की साझेदारी हुई। नमन ओझा को चमिंडा वास ने पवेलियन की राह दिखाई। नमन ओझा ने 18 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए एलविरो पीटरसन ने सचिन के साथ 22 गेंद पर 42 रन की साझेदारी की। सचिन 16 गेंद पर 27 रन बनाकर मुरलीधरन का शिकार बने।

एलविरो पीटरसन की जुझारू पारी

तीसरे विकेट के लिए पीटरसन और उपुल थरंगा के बीच 44 गेंद पर 57 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जेसन क्रेजा ने थरंगा को आउट करके तोड़ा। थरंगा ने 20 गेंद पर 29 रन की पारी खेली। अलविरो पीटरसन टिककर खेलते हुए 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बद्रीनाथ कुछ खास नहीं कर सके और वह 4 रन बनाकर युवराज सिंह का शिकार बने। नाजुक मोड़ पर पहुंचे में तब जान आ गई जब चमिंडा वास ने एलविरो पीटरसन को 74 के स्कोर कैफ के हाथों कैच करवा दिया।

चमिंडा वास का दिखा कहर

19वें ओवर में चमिंडा वास ने दो विकेट चटकाए। पहले सेट बल्लेबाज एलविरो पीटरसन को आउट किया। उसके बाद हरभजन सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। दोनों कैच मोहम्मद कैफ ने पकड़े। आखिरी ओवर में भाई-भाई का सामना हुआ। इरफान ने यूसुफ पठान की गेंद पर सिक्स जड़कर वन वर्ल्ड को जीत दिलाई। चमिंडा वास ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

डैरेन मैडी का दमदार अर्धशतक

इससे पहले टॉस जीतकर वन वर्ल्ड के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वन फैमली के लिए डैरेन मैडी और रोमेश कालूवितरना ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने तेज खेलते हुए पहले पांच ओवर में 39 रन की साझेदारी की। मोंटी पनेसर ने वन वर्ल्ड टीम को पहली सफलता दिलाई। पनेसर ने कालूवितरना को आउट किया। रोमेश कालूवितरतना ने 15 गेंद पर 22 रन की पारी खेली।

एक छोर संभाले मैडी ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। वन वर्ल्ड ने पहले पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। इसके बाद मैडी ने तेजी पकड़ी और अजंता मेंडिस के को दो लगातार चौके लगाए। मेंडिस के इस ओवर में 20 रन बने। मोहम्मद कैफ ने इसी ओवर में शानदार सिक्स जड़ा। हालांकि, कैफ अनलकी रहे मात्र 9 रन बनाकर हरभजन का शिकार बने। डैरेन मैडी ने 39 गेंद अपना अर्धशतक पूरा किया। मैडी ने 41 गेंद पर 51 रन की पारी खेली।

यूसुफ पठान का हवाई फायर

कप्तान युवराज सिंह 10 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। यूसुफ पठान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेली। यूसुफ पठान ने अपने स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए चार सिक्स लगाए। वन फैमली के लिए हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। सचिन, पनेसर, आरपी सिंह और अशोक डिंडा को एक-एक विकेट मिला। वन वर्ल्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26