
आईपीएस गगनदीप सिगंला ने किया पदभार ग्रहण






बीकानेर। आईपीएस गगनदीप सिगंला ने आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर के पुलिस अधीक्षक के पद पर आज पदभार ग्रहण कर लिया हैं। पिछले दिनों सिंगला का बीकानेर तबादला किया गया हैं। इस सम्बंध में पदभार ग्रहण करते हुए मीडिया के साथ बातचीत की। सिंगला ने बातचीत करते हुए बताया कि हमारा फोकस बीकानेर संभाग में भ्रष्टाचार के हर मुद्दे पर रहेगा। सिंगला ने बताया कि हमारा मुख्य फोकस विभागों में चल रहे संगठित भ्रष्टाचार के साथ-साथ आय से अधिक संपति अर्जित करने वालों पर भी रहेगा। सिंगला ने कहा कि हम केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी योजनाओं पर काम करेगें।


