हाईकोर्ट मांग नहीं अधिकार से गूंजा कलक्ट्रेट परिसर,अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन - Khulasa Online हाईकोर्ट मांग नहीं अधिकार से गूंजा कलक्ट्रेट परिसर,अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन - Khulasa Online

हाईकोर्ट मांग नहीं अधिकार से गूंजा कलक्ट्रेट परिसर,अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

खुलास न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर सोमवार को अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने जिला कलक्टर के मार्फत हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधिपति, जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीकानेर के माध्यम से विधि मंत्री भारत सरकार को 133वां ज्ञापन दिया।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरोहत के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में बताया है कि बीकानेर में वर्ष 1922 से 1950 तक बीकानेर हाईकोर्ट अस्तित्व में थी। एकीकृत राजस्थान के बाद यहां से हाईकोर्ट को हटा दिया गया। केन्द्र सरकार की नीति के तहत न्याय सुलभ और सुगम होना चाहिए।इसी के तहत जिला न्यायालयों को तहसील स्तर पर खोला जा रहा है। अधिवक्ताओं की मांग है कि उच्च न्यायालय का विकेन्द्रीकरण होना चाहिए। इस मांग को लेकर पूर्व में बीकानेर संभाग के अधिवक्ता 125 दिनों तक हड़ताल कर अदालतों में कार्य स्थगित रखा था। उसी के परिप्रेक्ष्य में हर माह 17 तारीख को संकल्प दिवस मनाया जाता है और इस दिन कार्य स्थगित रखते हैं।ज्ञापन देने गए प्रतिनिधि मंडल में सचिव शिवराम भादू,स ंयुक्त सचिव सुखदेव व्यास,मीडिया प्रभारी नवनीत नारायण व्यास,वरिष्ठ अभिवक्ता गणेश चौधरी,रविकांत वर्मा,कुलदीप शर्मा,मुमताज अली भाटी,सत्यपाल,ओमप्रकाश शर्मा,रामकिशन कड़वासरा,महेन्द्र विश्नोई,ओमप्रकाश गोदारा,हनुमान सिंह राजपुरोहित,रमेश जोशी,विजय कपूर आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26