आईपीएल: आज शाम से जमेगी सटोरियों की चौसर, बरसेगें रन, आयेगा पैसा, शहर की इन इलाकों में सटोरियों ने लगाई जाजम - Khulasa Online आईपीएल: आज शाम से जमेगी सटोरियों की चौसर, बरसेगें रन, आयेगा पैसा, शहर की इन इलाकों में सटोरियों ने लगाई जाजम - Khulasa Online

आईपीएल: आज शाम से जमेगी सटोरियों की चौसर, बरसेगें रन, आयेगा पैसा, शहर की इन इलाकों में सटोरियों ने लगाई जाजम

शिव भादाणी
बीकानेर। आज शाम से आईपीएल क्रिकेट शुरु होने जा रहा है इसको लेकर सभी में उत्साह का माहौल है क्योकि कोरोना की पाबंदियों के चलते दो साल फीका रहा आईपीएल इस साल सिर चढक़र बोल रहा है। इस आईपीएल मैचों के प्रत्येक में अरबों रुपयों का सट्टा खेला जायेगा जिसमें बड़े बड़े उद्योगपति से लेकर माध्यम वर्ग तक लोग जुड़े हुए है। इसी को लेकर बीकानेर के नामी सटोरियों ने मैच शुरु होने से दो दिन पहले ही एक गुप्त जगह पर मीटिग कर मैच के दौरान किस तरह सट्टा करना है जिसकी रुपरेखा तैयार की है। क्योकि दो सालों से सटोरियों को काफी नुकसान हुआ है तो वो भी इस सीजन मेंं कमाने की नियत से पहले से ही तैयारी कर ली है। सूत्रों की अगर माने तो शहर के कई बड़े सटोरियों ने अपने अपने चिन्हित स्थानों को हाईटेक बना लिया है जिससे की उनके बैठने की जगह से करीब 1 किलोमीटर पहले ही पुलिस की आवाजाही का पता चल जाये इसलिए कैमरे व अन्य सजों सामान तैयार कर लिया है। अगर देखा जाये तो शहर के गंगाशहर, सुजानदेसर, चौपड़ा बाड़ी,मुक्ताप्रसाद, जयनारायण व्यास कॉलोनी, मोहता चौक, जस्सूसर गेट, बड़ा बाजार, सुनारों की गुवाड़, जेलवैल, गोपेश्वर बस्ती, बी.सेठिया गली, फड़बाजार आदि ऐसे इलाके है जहां शहर के नामी सटोरियों ने अपना ठिकाने बनाये है। जहां बैठकर देश के बड़े सटोरियों से लाइन जोडकर बीकानेर के पेंटरों को भाव देते है।
अब हाईटेक हुआ सट्टा
अब सट्टा हाईटैक हो गया है सटोरियां अब घरों में कम बैठकर अपनी निजी वाहनों से लंबी दूरी की यात्रा करके लेपटॉप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से सट्टे का कारोबार करते है।
शहर छोडक़र गये सट्टे
पुलिस का डर व सोशल मीडिया की बढ़ती लोकप्रियता के चलते अब सट्टेबाजों ने भी सट्टे करने का तरीका बदल लिया है अब घरो में नहीं बैठकर कारों में व अन्य वाहनों में बैठकर आस पास के फार्म हाऊस व गांव ढाणियों में बैठकर सट्टा करते है।
शहर में होगा अरबों रुपये का सट्टा
अगर देखा जाये तो बीकानेर सट्टेबाजों का बड़ा बाजार है जहां पर देश के कई स्थानों से लाइनें मिलती है इनके तार मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर सहित कई जगहों से जुड़े हुए है। आईपीएल मे बीकानेर शहर से अरबों रुपयों का लंबा चौड़ा कारोबार होगा।
इनका कहना है
आईपीएल मैच के दौरान शहर में किसी तरह का सट्टा नहीं हो इसलिए सभी थानों के एसएचओ को अलर्ट किया गया है कि अपने क्षेत्र में किसी तरह का सट्टा नहीं हो इसलिए गश्त व बीट कांस्टेबल पूरा ध्यान रखे और कही भी ऐसी कोई सूचना हो तो तुरंत अपने अधिकारियों को दे। तथा डीएसटी टीम को भी अलर्ट मोड़ पर रखा गया है । तथा आमजनता भी पुलिस को सूचना दे सकती है जहां पर सट्टा पुलिस उन पर कार्यवाही करेंगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अमित कुमार बुढानिया

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26