
IPL: BCCI ने जारी की ‘प्ले ऑफ’ मुकाबलों की डेट, जानें पूरा शेड्यूल





इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पहला क्वालिफायर और फाइनल दुबई में होगा, जबकि बाकी दो प्ले ऑफ मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने रविवार को इसका ऐलान किया.
क्वालिफायर-वन शीर्ष दो टीमों के बीच होगा, जो 5 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 10 नवंबर को होगा. अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में 6 नवंबर को एलिमिनेटर खेला जाएगा, जो तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच होगा, यहां 8 नवंबर को दूसरा क्वालिफायर भी खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे.
प्ले ऑफ और फाइनल का शेड्यूल (मैच शाम 7.30 बजे से)
5 नवंबर 2020: क्वालिफायर-1 (टीम-1 vs टीम-2), दुबई
6 नवंबर 2020: एलिमिनेटर (टीम-3 vs टीम-4), अबु धाबी
8 नवंबर 2020: क्वालिफायर-2 (एलिमिनेटर की विनर vs क्वालिफायर-1 की लूजर ), अबु धाबी
10 नवंबर 2020: फाइनल (क्वालिफायर-1 और 2 की विनर के बीच), दुबई
बीसीसीआई ने महिला टी20 चैलेंज के कार्यक्रम की भी घोषणा की जो 4 से 9 नवंबर के बीच शारजाह में होगा. खिलाड़ी दुबई पहुंच चुकी हैं और छह दिन के पृथकवास पर हैं. फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा. टीमें सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर एक-दूसरे से एक बार खेलेंगे और फिर फाइनल होगा.


