राजस्थान की हॉट सीट में वोटिंग से पहले रोचक घटनाक्रम, आरएलपी के 20 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जॉइन की - Khulasa Online राजस्थान की हॉट सीट में वोटिंग से पहले रोचक घटनाक्रम, आरएलपी के 20 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जॉइन की - Khulasa Online

राजस्थान की हॉट सीट में वोटिंग से पहले रोचक घटनाक्रम, आरएलपी के 20 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी जॉइन की

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर में वोटिंग से 16 घंटे पहले रोचक घटनाक्रम हुआ। यहां गुरुवार दोपहर 3 बजे आरएलपी के 20 कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन दे दिया। खास बात यह है कि राजस्थान में आरएलपी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। वहीं, आरएलपी पार्टी से पचपदरा सीट पर चुनाव लड़े थानसिंह डोली के मुताबिक प्रेस वार्ता कर कहा की हम लोग इंडिया गठबंधन के साथ और धर्म भी गठबंधन का धर्म निभायेगे। हम बीते 20 दिनों से उम्मेदाराम बेनिवाल के साथ लगे हुए आगे भी उनके साथ हैं। आरएलपी के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र सिंह चौधरी ने मीडिया से कहा कि राजस्थान में आरएलपी इंडिया अलायंस में शामिल है। लेकिन, बाड़मेर सीट पर यहां के नेता इस गठबंधन के विरोध में थे। इस वजह से हमारे कार्यकर्ताओं को पूरी तवज्जो नहीं दी जा रही है। हमने अपने विवेक से बीजेपी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन दिया है। इधर, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवराराम पालीवाल ने कहा- एक व्यक्ति पार्टी सुप्रीमो से बड़ा नहीं होता है। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है, पार्टी का नहीं। पार्टी गठबंधन धर्म निभाएगी।

दरअसल, राजस्थान में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस ने एक सीट (नागौर) आरएलपी को दी है। नागौर से आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल उम्मीदवार हैं। बाड़मेर में बीजेपी के कैलाश चौधरी के सामने कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल मैदान में हैं। उम्मेदाराम हाल ही में आरएलपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के निर्दलीय चुनाव लडऩे से यहां मुकाबला त्रिकोणीय और रोचक हो गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26