शहर के प्रमुख पार्कों एवं चौराहों का रख रखाव करेंगी संस्थाएं - Khulasa Online शहर के प्रमुख पार्कों एवं चौराहों का रख रखाव करेंगी संस्थाएं - Khulasa Online

शहर के प्रमुख पार्कों एवं चौराहों का रख रखाव करेंगी संस्थाएं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के प्रमुख पार्क एवं चौराहे विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रख-रखाव की दृष्टि से गोद दिए जाएंगे। इसके लिए नगर विकास न्यास द्वारा इन संस्थाओं के साथ विभिन्न शर्तों पर आधारित एमओयू किया जाएगा। जिला कलेक्टर एवं न्यास अध्यक्ष भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्क सहित शहर के प्रमुख सार्वजनिक पार्क तथा सर्किल्स का प्रशासन द्वारा समय-समय पर जीर्णोद्धार एवं रखरखाव किया जाता है। इसके नियमित देखरेख में जन भागीदारी भी हो, इसके मद्देनजर न्यास द्वारा यह एमओयू किए जाएंगे। उन्होंने सभी संस्थाओं को एक सप्ताह में रख-रखाव संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। वहीं न्यास के अधिकारियों को सौंदर्यकरण और रखखाव संबंधित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान तुलसी सर्किल के पास ‘फ्लावर पाथ’ विकसित करते हुए यहां विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधे लगाने, टॉय ट्रेन पार्क को चालू करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष डॉ. एस.एन. हर्ष, समाजसेवी नरेश चुग, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी. पच्चीसिया, लीड बैंक मैनेजर वाई.एन. व्यास, मुक्ति संस्थान के हीरालाल हर्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के विजय खत्री, मांगीलाल भद्रवाल सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं न्यास के कार्मिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26