फर्जी हस्ताक्षर करके खेत पर कब्जा करके ट्यूबवेल बनाने का मामला दर्ज - Khulasa Online फर्जी हस्ताक्षर करके खेत पर कब्जा करके ट्यूबवेल बनाने का मामला दर्ज - Khulasa Online

फर्जी हस्ताक्षर करके खेत पर कब्जा करके ट्यूबवेल बनाने का मामला दर्ज

फर्जी हस्ताक्षर करके खेत पर कब्जा करके ट्यूबवेल बनाने का मामला दर्ज
बीकानेर। तोलियासर निवासी सांवलराम पुत्र नानूराम राजपुरोहित ने शनिवार शाम 4 मई को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि तोलियासर की रोही में उनका खेत खसरा न. 666 में 15.67 हेक्टेयर खेत है जिस पर उनका व उनकी बखन मैना देवी का हिस्सा है। इसी खसरे से ठुकरियासर निवासी चुकेशदेवी पत्नी श्रीराम जाट, पानादेवी पत्नी डूंगरराम सींवर, पारादेवी पत्नी मूलाराम जाट, मीरा पत्नी चुन्नीलाल जाट ने खेत खरीद करके उसमें ट्यूबवेल बनाने एवं बिजली कनेक्शन के लिए जालबसर निवासी हड़मानाराम जाट के साथ मिलकर पत्रावली जमा करवाई जिसमे एक स्टाम्प पर तोलियासर निवासी जेठाराम, नत्थूसिंह, नारायणराम, रुघाराम, संतोकचंद, विमला व सरोज पुत्र/पुत्रियां कुशलाराम उर्फ कुशलसिंह, सांवलराम, मैनादेवी पुत्र/पुत्री नानूराम व मूलाराम पुत्र पेमाराम राजपुरोहित के नाम से सहमति पत्र बनवाकर मेरे और मेरी बहन मैना देवी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए है। परिवादी ने आरोपीगणों पर फर्जी हस्ताक्षर करके जमीन पर कब्ज़ा करने और उपभोग करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच एसआई इंद्रलाल को सौंप दी है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26