शहर के अंदर पुलिस ने सटोरियेे पर की कार्यवाही,सट्टेबाजों में मचा हडक़ंप, इन इलाकों में है सट्टेबाजों की भरमार

शहर के अंदर पुलिस ने सटोरियेे पर की कार्यवाही,सट्टेबाजों में मचा हडक़ंप, इन इलाकों में है सट्टेबाजों की भरमार

बीकानेर। शहर के अंदर वल्र्ड कप को लेकर क्रिकेट का सट्टा कारोबार चरम पर है। शहर के नामी सटोरियों ने अपने अपने सुरक्षित ठिकानोंपर बैठकर रोजाना करोड़ों रुपये का सट्टा करते है। इसी क्रम में नयाशहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नयाशहर इलाके के बिन्नाणीचौक में एक घर पर छापा मारकर मौके पर एक युवक को क्रिकेट का सट्टा करते दबोचा है जिसमें पास से लेपटॉप, अटैची,व मोबाइलबरामद किये है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीएसटी टीम ने बिन्नाणी चौक में एक घर में छापा मारा जहां से पुरुषोतम छंगाणी एवंएक अन्य भारत बंगलादेश मैच पर क्रिकेट सट्टा कर रहे थे। दबिश के दौरान एक सटोरियां भागने में सफल हो गया तथा एक को पुलिस ने पकड़ लिये है। छंगाणी ने मौके से 16 जनों को लाइन दे रखी थी। पुलिस ने पांच हजार नगद व लाखों रुपये के हिसाब लिखे कागज व लेपटॉप बरामद किया है।
शहर मे इन इलाकों में है स्टोरियों की भरमार
अगर देखा जाये तो सटोरियों ने अपने इलाके को छोडक़र दूसरे इलाकों में बैठे है जैसे मोहता चौक का नामी सटोरियों ने अपने ठिकाने को बदल लिये है लेकिन ऐसी जानकारी मिली है पुलिस को इसकी भनक लग गई है। इसी तरह लखोटियों के चौक से आगे एक नामी सटोरियों का मकान में रोजाना करोड़ों रुपये का सट्टे का खेल हो रहा है। वहीं गंगाशहर में सटोरियों का पूरा कारखाना है जहां रोजाना एक नया सटोरियों जन्म लेते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |