
नवाचार: पुलिस ने गठित किया सोशल मीडिया प्रकोष्ठ






बीकानेर। महंगे शौक, अच्छी लाइफ स्टाइल और रातों रात अमीर बनने की ख्वाहिश में कई बार युवा गलत राह पर चल पड़ते है। कुछ युवाऐसे भी जो गैंगस्टरों की लाइफस्टाइल देखकर उनसे प्रभावित हो रहे है। अगर आप सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को फॉलो कर रहे है तोसावधान हो जाए। पुलिस ने अब सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। खासकर युवाओं पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।दिशा से भटके युवाओं को सही राह पर लाने का प्रयास किया जाएगा। गैंगस्टर को फॉलो करने वाले युवाओं को सही रास्ता दिखाने केलिए पुलिस उनकी काउंसलिंग करेगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिला पुलिस ने सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अधीन परामर्श प्रकोष्ठ कागठन किया है। सोशल मीडिया सेल भटके हुए युवाओं का डेटा उपलब्ध करवाएगी और फिर प्रकोष्ठ के अधिकारी काउंसलिंग करअपराधियों से दूर रहने पर चर्चा करेंगे।एएसपी सिटी अमित बुढानिया ने बताया है कि अपराध की दुनियां में युवा की बढ़ती भागेदारी चिंता का विषय है, कुछ नौजवान गैंगस्टर्स की छवि से प्रभावित होकर फॉलोअर्स बन जाते हैं, धीरे-धीरे अपराध की दुनिया की ओर अग्रसर होनेलगतेहैं, ऐसे में गलत राह पर जा रहे युवा की काउंसलिंग कर उन्हें सही रास्ते परलाने का प्रयास किया जाएगा।
-विशेष अभियान चलाएंगेछोटे-बड़े गैंगस्टर सोशल मीडिया पर खुद का प्रभाव बनाने के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं., धीरे धीरे यह पुलिस के लिए भी चुनैाती बन रहा है। कुछ नौजवान उनकी इस छवि से प्रभावित होकर उनके फॉलोअर्स बन जाते हैं। धीरे-धीरे जुर्म कीदुनिया की ओर अग्रसर हो जाते हैं। पिछले दिनों प्रदेश में गैंगस्टरों ने खूबअशांति फैलाई है। सोशल मीडिया पर बदमाशों का महिमा मंडन पुलिस के लिए चुनौतीबन गया।
भटके जाते है युवा
महंगे शौक, अच्छी लाइफ स्टाइल और रातों रात अमीर बनने की ख्वाहिश में कई बार युवा गलत राह पर चल पडते है, कुछ युवा ऐसे भी जो गैंगस्टरों की लाइफ स्टाइल देखकर उनसे प्रभावित हो रहे है, कुछ एक कम उम्र में ही अपना वर्चस्व कायम करना चाहते है। एक बार इस दलदल में फंसने के बाद वापसी का रास्ता आसान नहीं रहता है। ऐसे में भटके युवाओं को सही राह पर लाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है।


