बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से बोर्ड परीक्षा में 11 जिले संवेदनशील, कर्मचारी बर्खास्त व स्कूल की होगी मान्यता रद्द - Khulasa Online बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से बोर्ड परीक्षा में 11 जिले संवेदनशील, कर्मचारी बर्खास्त व स्कूल की होगी मान्यता रद्द - Khulasa Online

बोर्ड परीक्षा 9 मार्च से बोर्ड परीक्षा में 11 जिले संवेदनशील, कर्मचारी बर्खास्त व स्कूल की होगी मान्यता रद्द

जयपुर। इन जिलों के सभी केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी, 21 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए 6081 परीक्षा केंद्र बनाए गए।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक और सेकंडरी की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के साथ साथ उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाएगा। परीक्षा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य के ग्यारह जिलों दौसा, करौली, सीकर, नागौर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, धौलपुर तथा भरतपुर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। इनके लिए प्रदेशभर में 6081 केंद्र बनाए गए हैं। शिक्षामंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में सचिवालय में बोर्ड परीक्षा के आयोजन को लेकर उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद कल्ला ने कहा है कि राज्य सरकार सार्वजनिक परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। बोर्ड की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को भी राज्य सरकार सर्वोच्च महत्व देगी। परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन समिति का गठन भी किया गया है
। इस समिति के जिला कलेक्टर अध्यक्ष और जिला पुलिस अधीक्षक सह अध्यक्ष होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी-माध्यमिक, जिला शिक्षा अधिकारी – प्रारंभिक शिक्षा इस समिति के सदस्य होंगे। बोर्ड की सीनियर सेकंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं 19 जनवरी से 18 फरवरी के मध्य संपन्न होंगी। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 18 फरवरी के मध्य आयोजित की जाएगी। इस बैठक में शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, शिक्षा विभाग के एसीएस पीके गोयल, बोर्ड के प्रशासक बीएल मेहरा, बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी सहित गृह, पंचायतीराज, पुलिस, शिक्षा, कॉलेज शिक्षा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।गड़बड़ी की तो कर्मचारी होगा बर्खास्त – बोर्ड परीक्षा उडऩ दस्तों में विश्वसनीय व्यक्तियों की नियुक्ति की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को निलंबित करने के बाद बर्खास्त की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26