
मासूम की पानी के कुंड में डूबन से मौत






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ की रोही में एक मासूम तीन साल की पानी के कुंड में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लूणाराम पुत्र जयराम जाति जाट साण्डूवा ने पुलिस को बताया कि धनेरु रोही में पानी का कुंड बना हुआ है और हम सब इधर उधर थे तभी तीन साल का मासूम कृष्णा पानी के कुंड के पास चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।


