Gold Silver

शहर की नामी भुजिया फैक्ट्री में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

बीकानेर। बीकानेर में एक भुजिया फैक्ट्री में घायल हुए युवक की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। ये युवक भुजिया फैक्ट्री में मजदूरी करने वाले बहनोई के साथ घूमने आया हुआ था। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। कोटगेट सीआई मनोज माचरा ने बताया कि कुचबिहार निवासी समीर पुत्र पुलिन मंडले बीकानेर में अपने बहनोई सुकुमार के पास आया था। सुकुमार एक भुजिया फैक्ट्री में काम करता था। जहां समीर उससे मिलने पहुंच गया। वो पहले ऑफिस में बैठा था लेकिन बाद में फैक्ट्री में आ गया। उसे मशीनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, ऐसे में एक मशीन की चपेट में आने से उसका दायां हाथ कट गया। मंगलवार को हुई इस घटना के बाद उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। काफी संघर्ष के बाद भी एक दिन बाद उसने दम तोड़ दिया। मृतक का शव बाद में मोर्चरी में रख दिया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
दस दिन पहले आया था
सुकुमार यहां महज दस दिन पहले ही आया था। वो बीकानेर घूमना चाहता था और यहीं पर कोई काम की तलाश भी कर रहा था। ऐसे में वो अपने बहनोई के साथ भुजिया फैक्ट्री चला गया। जहां ये हादसा हो गया। पुलिस ने सुकुमार बर्मन की रिपोर्ट में पर मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26