दो पीओपी कारोबारियों के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा - Khulasa Online दो पीओपी कारोबारियों के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा - Khulasa Online

दो पीओपी कारोबारियों के दो ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

बीकानेर। इनकम टैक्स की अन्वेषण शाखा के अधिकारियों ने बुधवार को खारा स्थित दो पीओपी कारोबारियों के दो ठिकानों पर सर्च शुरू की। अन्वेषण शाखा के सहायक निदेशक अरविंद कुमार के निर्देशन में सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अधिकारियों की टीम खारा औद्योगिक क्षेत्र पहुंच गई। इसके बाद अधिकारियों ने संबंधित कारोबारियों के आवक-जावक और अन्य खातों की जांच का काम शुरू कर दिया, जो देर रात तक चल रहा था। उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पूर्व बीकानेर सहित देशभर के 27 ठिकानों पर पीओपी कारोबार से जुड़े व्यापारियों के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। कार्रवाई के दौरान जो दस्तावेज आईटी अधिकारियों के हाथ लगे उसे अब कड़ी से कड़ी जोड़कर आगे की कार्रवाई को किया जा रहा है।
दो महीने से रखी जा रही थी नजर आईटी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मानें तो दो महीने पूर्व अब सप्लायर्स और खरीदार टारगेट पर आईटी के अधिकारी अब पीओपी के सप्लायर्स और खरीददारों तक पहुंचकर पड़ताल करेगी। आईटी अधिकारियों के अनुसार पिछली कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज मिले थे, जिसमें संबंधित कारोबारी से बीकानेर सहित देशभर के बड़े पीओपी कारोबारियों ने बिना बिल माल की खरीद होना प्रमाणित पाया गया था। बुधवार को हुई कार्रवाई के संबंध में जब अन्वेषण शाखा के सहायक निदेशक अरविन्द कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कार्रवाई होने की बात तो स्वीकारी, लेकिन कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।
हुए सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज की जांच करने पर जिन कारोबारियों के नाम सामने आए थे, उनके कारोबार पर पिछले दो महीने से नजर रखी जा रही थी। इतना ही नहीं कुछ ठिकानों पर आईटी के अधिकारी बोगस ग्राहक बनकर जिप्सम के लेन-देन का भाव तय किया था। अधिकारियों के अनुसार दो महीने की मेहनत के बाद अब चिन्हित किए गए जिप्सम कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार खारा में जिन दो जिप्सम कारोबारियों के यहां बुधवार से कार्रवाई शुरू की है, वहां मिलने वाले दस्तावेजों को भी आगे की कड़ी में शामिल किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26