कोर्ट कैंप में आगमी 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी

कोर्ट कैंप में आगमी 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी

बीकानेर। न्याय आपके द्वार के तहत ग्राम पलाना में सोमवार को कोर्ट कैंप आयोजित किया गया। न्यायाधिकारी हुक्मीचंद गहनोलिया ने बताया कि कैंप कोर्ट के तहत पलाना, गीगासर, सुरधना पडिहार, गंगाशहर, देशनोक, केसरदेसर जाटान के लंबित मामलों पर दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझाईश व प्री- काउन्सलींग के जरिए प्रकरणों के निस्तारण हेतु प्रयास किया गया। साथ ही दिनांक 13 अगस्तको आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा राजीनामा योग्य पत्रावलियों में अधिकाधिक लोक अदालत की भावना से राजीनामा कर निस्तारण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान फौजदारी लिपिक  चन्द्रप्रकाश जावा, महेश हर्ष, सरपंच  भागचंद, वार्ड पंच मानाराम सारण, कोर्ट एल. सी.  तेजपाल सिंह आदि ने सहयोग किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |