स्कूलों में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन तालाबंदी की चेतावनी - Khulasa Online स्कूलों में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन तालाबंदी की चेतावनी - Khulasa Online

स्कूलों में शिक्षक लगाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन तालाबंदी की चेतावनी

बज्जू खुलासा न्यूज़ तिला राम बज्जू उपखंड के ग्राम पंचायत बांगड़ सर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आरडी 860 मैं 900 बच्चे नामांकित है जबकि स्कूल में 5 शिक्षक हैं जिनके भरोसे पूरा सीनियर सेकंडरी विद्यालय चल रहा है प्रधानाचार्य व्याख्याता राजनीतिक विज्ञान वरिष्ठ अध्यापक हिंदी गणित विज्ञान के पद रिक्त हैं इनके साथ साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईश्वरपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांगड़ सर में प्रधानाचार्य समेत कक्षा 9 से 12 तक सभी पद रिक्त चल रहे हैं जिसको लेकर आज बज्जू उपखंड अधिकारी हरी सिंह शेखावत से मिलकर मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के नाम का ज्ञापन सौंपा गया मौके पर बांगड़ सर सरपंच प्रतिनिधि करणा राम मेघवाल दलित जनशक्ति महासभा के अध्यक्ष करणा राम गर्ग सुरेश तेतरवाल एसएफआई के महासचिव सुखदेव जाजड़ा वार्ड पंच तिलाराम बारूपाल एडवोकेट गोवर्धन मेघवाल जगदीश बारूपाल खेमा राम पंकज अजीत सिंह सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे एसएफआई के सुखदेव जाजड़ा व करणा राम गर्ग ने बताया की अगर तीन दिनों में शिक्षक नही लगाए गए तो सिनियर सेकेंडरी विद्यालय आरडी860 के बाहर धरना देकर स्कूल की तालाबंदी की जाएगी बांगड़ सर ग्राम पंचायत के वार्ड पंच तिलाराम बारूपाल ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पत्र भेजकर बांगड़ सर पंचायत के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26