इंदिरा रसोई की पोल आई सामने, रसोई में मिली बासी कढ़ी - Khulasa Online इंदिरा रसोई की पोल आई सामने, रसोई में मिली बासी कढ़ी - Khulasa Online

इंदिरा रसोई की पोल आई सामने, रसोई में मिली बासी कढ़ी

खुलासा न्यूज बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले में इंदिरा रसोई की पोल सामने आई है। सरकारी की योजना कोई भूखा ना सोये के संकल्प के साथ जरूरतमंदों को महज 8 रुपए में पौष्टिक और भरपेट खाना खिलाने की अशोक गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना में 15 दिन के भीतर ही शिकायतें आने लग गई हैं. भोजन की गुणवत्ता नियमित चेक करने के दावे के बीच श्रीगंगानगर जिले में रसोई में बासी कढ़ी देने पर रविवार को बवाल मच गया. बाद में बड़ी मुश्किल से मामला शांत हो पाया.
लालगढ़ जाटान में रविवार रात को हुई घटना
जानकारी के अनुसार घटना श्रीगंगानगर जिले में हाल ही में क्रमोन्नत हुई लालगढ़ जाटान नगर पालिका क्षेत्र की है. वहां प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से शुरू की गई इंदिरा रसोई में रविवार रात को हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि लालगढ़ में संचालित इस इंदिरा रसोई में जब लोग खाना खाना पहुंचे तो उन्हें संचालक ने सुबह की बनी हुई बासी कढ़ी परोस दी. इस पर ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में अन्य लोगों की समझाइश से मामले का सुलटारा हुआ. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय सरपंच कमलेश कुमारी को भी दी. इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि इंदिरा रसोई के संचालन में हो रही घोर लापरवाही की शिकायत अब जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी.
कांग्रेस की राजनीति में भूचाल लाने वाले सचिन पायलट का आज 43वां जन्मदिन,
20 अगस्त से शुरू हुई है योजना
उल्लेखनीय है कि जरूरतमंदों को सुबह-शाम दोनों समय सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए गहलोत सरकार ने पिछले महीने 20 अगस्त से यह योजना शुरू की है. इसके तहत प्रदेशभर के 213 शहरों में 358 स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की गई. योजना के तहत जरूरतमंदों को महज आठ रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना खिलाया जा रहा है. सरकार ने इंदिरा रसोई के भोजन की गुणवत्ता जा ंचने का भी नियम बनाया है. समय-समय पर जिला स्तरीय समिति को इस खाने की गुणवत्ता की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. लेकिन गुणवत्ता को लेकर अभी से सवाल उठने लगे हैं.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26