दर्शकों के बगैर खेली जाएगी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज, स्टेडियमों में एंट्री पर रहेगी रोक - Khulasa Online दर्शकों के बगैर खेली जाएगी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज, स्टेडियमों में एंट्री पर रहेगी रोक - Khulasa Online

दर्शकों के बगैर खेली जाएगी भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज, स्टेडियमों में एंट्री पर रहेगी रोक

नई दिल्ली क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सीरीज के मद्देनजर कई घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित या रद्द कर दिया है। इसके साथ ही उसने पूरी सीरीज के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है यानी इस सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री नहीं होगी।भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों जोहान्सबर्ग में है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। टीम इंडिया को इस दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। हालांकि सीरीज से पहले कोविड-१९ के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यही कारण है कि मेजबान बोर्ड किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सीरीज के मद्देनजर कई घरेलू टूर्नामेंटों को स्थगित या रद्द कर दिया है। इसके साथ ही उसने पूरी सीरीज के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है यानी इस सीरीज के लिए टिकटों की बिक्री नहीं होगी।

सीएसए ने सोमवार को इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दक्षिण अफ्रीका में कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान स्टेडियमों में दर्शकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। सीएसए ने बताया कि यह दोनों क्रिकेट बोर्ड द्वारा लिया गया एक संयुक्त निर्णय है जो किसी भी तरह के उल्लंघन और बायो बबल माहौल के नुकसान को रोकने के लिए लिया गया है।

इससे पहले सोमवार को दिन में क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मजांसी सुपर लीग के २०२१ सत्र को भी रद्द कर दिया गया। लीग के तीसरे सीजन का आयोजन फरवरी २०२२ में होना था लेकिन इसे दूसरी बार रद्द करना पड़ा। वहीं बोर्ड ने टेस्ट सीरीज को देखते हुए सभी घरेलू टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26