Gold Silver

जरुरतमंदों का तारणहार बना भारत विकास परिषद

खुलासा न्यूज,बीकानेर।कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों के लिये अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं बढ़-चढ़कर आगे आई। किसी ने राशन किट तो किसी ने भोजन के पैकेट पहुंचाकर जरूरतमंदों की सेवा मेें जुटे। इसमें भारत विकास परिषद भी जरूरतमंदों के तारणहार बनकर सामने आई। भारत विकास परिषद और मीरा शाखा द्वारा पार्षद पुनीत शर्मा के अथक प्रयासों से भारत विकास परिषद की अध्यक्ष डॉ दीप्ति वाहल की ओर से सुखे राशन सामग्री का वितरण किया गया। मीरा शाखा ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिये पानी के टैंकरों से घर घर तक लोंगो को पीने का पानी पहुंचाया। यहीं नहीं ऑक्सो मीटर का भी वितरण किया गया। किट वितरण कार्यक्रम में संरक्षक शशि चुग,सुशन भाटिया, छवि गुप्ता भी मौजूद रही।

Join Whatsapp 26