डेंगू का बढ़ता प्रकोप, नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पूर्णतया फेल

डेंगू का बढ़ता प्रकोप, नगर निगम प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग पूर्णतया फेल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों डेंगू बुखार का प्रकोप परवान पर है, जिसके लिए नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था सुचारू करवानी थी किन्तु धरातल पर काम नहीं हो रहा है। सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर ने इस विषय मे जिला कलक्टर नमित मेहता से बात कर नगर निगम को खराब सफाई व्यवस्था, फॉगिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होना, स्वास्थ्य विभाग की उदासीनताओ पर ध्यानाकर्षण करवाया है। तेहनदेसर ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रकोप मजदूर परिवारों, लोवर मीडिल क्लास परिवारों पर पड़ रहा है, पीबीएम में लंबी कतार होने से उनको निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है जहां पर हजारों रुपये वसूले जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पर्याप्त सफाई व्यवस्था नहीं होने, समय पर फॉगिंग नहीं किए जाने से डेंगू ने भयंकर रूप लिया है, जिससे हजारों परिवार पर जान का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने डेंगू जैसी बीमारी पर सरकार के साथ समाजसेवी, भामाशाह लोगों से भी आगे बढ़कर मदद करने की मांग की है, क्यों कि साफ साफ दिख रहा है बीकानेर में डेंगू से लडऩा निगम एवं स्वास्थ्य विभाग दोनों के बूते समाधान होता नहीं दिख रहा है, समाजसेवी लोगों को चाहिए कि वे कोरोना काल की तर्ज पर लोगों की मदद करना शुरू करें ताकि गरीबों को त्वरित मदद मिलना सुनिश्चित हो, जिला कलक्टर मेहता को इस पूरी बीमारी की व्यक्तिगत मोनिटरिंग भी करनी होगी तब कहीं जाकर रोगियों की संख्या कम होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |