बढ़ता कोरोना संक्रमण,चिंता का विषय,आज आएं इतने पॉजिटिव,इतनी हुई मौतें - Khulasa Online बढ़ता कोरोना संक्रमण,चिंता का विषय,आज आएं इतने पॉजिटिव,इतनी हुई मौतें - Khulasa Online

बढ़ता कोरोना संक्रमण,चिंता का विषय,आज आएं इतने पॉजिटिव,इतनी हुई मौतें

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते संक्रमितों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है और मौतें भी ज्यादा होने लगी है। रविवार को जहां पहली लिस्ट में 549 जने कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए। वही 15 जनों की कोरोना के चलते मौत हो गई। वहीं दूसरी लिस्ट में 228 नये केस सामने आएं है। इनको मिलाकर 2343 सैम्पल में से कुल777 पॉजिटिव आए हैं। जबकि शनिवार को 1020 जने रिकवर भी हुए है। जबकि दस जनों की कोरोना के चलते मौत हो गई है। नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब एक्टिव केस 9135 है। जबकि इंडिटटयूशल आइसोलेट 22 जने है। होम क्वारेन्टाइन 8419 जने हुए है। इस समय 9 कन्टेन्टमेंट जोन बनाएं गये है और 322 माइक्रो कन्टेटमेंट जोन है। ग्रामीण के साथ शहर के हर कोने में मिल रहे हैं।। मिली रिपोर्ट में शहर के लगभग सभी क्षेत्रों में पॉजिटिव आए हैं। खासकर जयनारायण व्यास कॉलोनी, पवनपुरी, सार्दुलगंज, कांता खतूरिया कॉलोनी और शिवबाड़ी क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण जबर्दस्त तरीके से फैल गया है। इसके अलावा बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, जस्सूसर गेट,चौखूंटी सहित अनेक क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव बड़ी संख्या में मिले हैं। गंगाशहर व भीनासर में पॉजिटिव रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है, आसपास के गांवों में भी यह संख्या बढ़ती जा रही है। नोखा, लूणकरनसर, पांचू, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत व खाजूवाला में तहसील मुख्यालयों के साथ ही दूरस्थ गांवों में कोरोना ने अपना डेरा डाल लिया है। यहां से कोरोना की मुक्ति कराना चिकित्सा विभाग के लिए बड़ी समस्या होगा। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ी संख्या में सेम्पल लिए गए, जिसमें दस पॉजिटिव आए हैं। इसी तरह फोर्ट डिस्पेंसरी में भी टेस्ट पाजिटिव आने का सिलसिला थमा नहीं है। रविवार को यहां 21 पॉजिटिव केस आए हैं। इसी तरह पीबीएम के कोविड आउटडोर में 151 पॉजिटिव आए हैं, जबकि टीबी एवं चेस्ट विभाग में यह संख्या 24 है। बीकानेर के एसडीएम सैटेलाइट अस्पताल में 171 पॉजिटिव केस हैं।
कोरोना ने छिनी चार ओर जिन्दगियां,आज अब तक छ:की मौत
जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच मरने वालों की संख्या भी लगातार तेज गति से बढ़ती जा रही है। रविवार को कोरोना ने चार जनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीन बीक ानेर और दो श्रीडूंगरगढ़ तथा एक नापासर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बीकानेर में दोपहर तक मोहता चौक निवासी 38 वर्षीय पुरूष,रानीसर बास निवासी 77 वर्षीय पुरूष,नापासर के किलचू की महिला और श्रीडूंगरगढ़ की 32 वर्षीय महिला शामिल है। इससे पहले सुबह एमडीवी कॉलोनी की महिला,श्रीडूंगरगढ़ के 30 वर्षीय युवक ने भी कोरोना की जान ले ली।
निजी अस्पतालों का रिकार्ड ही नहीं
जिले में कोरोना से मरने वालों के केवल सरकारी आंकड़े ही जारी किये जा रहे है और वो भी महज पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोडऩे वालों के। निजी अस्पतालों में अगर कोई इलाज के दौरान दम तोड़ता है तो उसकी जानकारी तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है। यहीं नहीं जिले के अन्य तहसीलों में इलाज ले रहे कोविड अस्पताल के भर्ती मरीजों के हताहत होने के समाचार सरकारी स्तर पर जारी नहीं किये जा रहे है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26