इनकम टैक्स की टीम लौटी, कारोबारियों में राहत की सांस, किसके पास कितना मिला आंकड़े जल्द ही जारी होगे

इनकम टैक्स की टीम लौटी, कारोबारियों में राहत की सांस, किसके पास कितना मिला आंकड़े जल्द ही जारी होगे

बीकानेर। आज तक की सबसे बड़ी इनकम टैक्स की रेड पडऩे से बीकानेर के व्यापारियों में पिछले चार दिन हडक़ंच मचा हुआ था। लेकिन टीम ने अपना काम करके वापस लौट गई है। इन चारों दिन मेंक टीम ने व्यापारियों के एक एक जगह पर छानबीन कर करोड़ो रुपये की लेनदेन सामने आई है। इस रेड में सबसे ज्यादा नुकसान झंवर गु्रप के लगा है। इस ऐतिहासिक रेड में किससे कितना मिला, इसके आंकड़े इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जल्द ही जारी कर देगा। सूत्रों के मुताबिक तीन दिन चली रेड में सरकारी खाते में उम्मीद से कम ही आया है। शिकायत होने पर दिल्ली की टीम ने संज्ञान लेते हुए विभाग ने तहकीकात तक पहुंची। विभाग को पता था कि दाल मे कुछ काला है लेकिन जब जानकारी चाही तो पता चला कि यहां तो पूरी दाल ही काली है। दिल्ली के निर्देश पर राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, नागौर से करीब 70 गाडिय़ां भरके टीमें बीकानेर पहुंची। तीन नवंबर की सुबह 6 बजे से ही जुगल राठी, हड़मान झंवर ग्रुप व सुखदेव चायल ग्रुप के यहां टीमें आ धमकी। राठी की साझेदारी की वजह से गंगाशहर के नाइन स्टार ग्रुप को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उनके गंगाशहर व जोधपुर स्थित कार्यालयों में टीमों ने सर्वे किया। शनिवार दोपहर को यहां से टीमें निकल गई। बताया जा रहा है कि यहां कुछ नहीं मिला। रेड करनी आई टीमों को इन व्यापारियों के यहां तो बहुत कुछ मिला है लेकिन अभी तक टीम ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। मजे की बात है कि रेड की डर से एक व्यापारी तो टॉयलेट मे छिप गया तो एक तो टैक्स के डर से जयपुर अस्पताल में भर्ती हो गई है। टैक्स टीम की रेड से शहर के सटोरियों व व्यापारियों में हडकंप मचा हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |