कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्पा सेंटर व कैफे पर अनैतिक कार्य के चलते मारी छापा - Khulasa Online कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्पा सेंटर व कैफे पर अनैतिक कार्य के चलते मारी छापा - Khulasa Online

कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्पा सेंटर व कैफे पर अनैतिक कार्य के चलते मारी छापा

अलवर। अलवर नगर विकास न्यास  ने बगैर लाइसेंस के संचालित किए जा रहे 7 कैफे और स्पा को सीज (स्द्गद्ब5द्गस्र) कर दिया है.अलवर पुलिस ने मनु मार्ग स्थित संचालित इन 7 कैफे और स्पा  पर हाल ही में अनैतिक कार्यों में लिप्तता के चलते कार्रवाई की थी. अब पता चला है कि इन कैफे और स्पा संचालकों के पास लाइसेंस भी नहीं थे. शहर में इन दिनों कैफे और स्पा का धंधा जोरों पर चल रहा है. इनमें से कई लाइसेंस से साथ काम कर रहे हैं तो कई बगैर लाइसेंस ही अनैतिक कार्यों को भी अंजाम देने में लगे हैं. इसी जानकारी पर पुलिस ने कार्रवाई की थी.
नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता कुमारसंभव अवस्थी ने बताया कि मनु मार्ग पर पुलिस ने हाल ही में 7 कैफे और स्पा पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें 21 युवक-युवतियों को यहां अनैतिक कार्य के आधार पर पकड़ा था. इसके बाद आज नगर विकास न्यास ने सभी दुकानदारों से कैफे और स्पा चलाने का लाइसेंस मांगा, लेकिन उनके पास लाइसेंस नहीं होना पाया गया.
दो घंटे में कैफे और स्पा को किया सीज
उसके बाद अलवर शहर कोतवाली पुलिस के सहयोग से नगर विकास न्यास की टीम ने सभी सात कैफे और स्पा पर सील लगाने की कार्रवाई की गई. नगर व्यास विकास न्यास की टीम मंगलवार को शाम 5 बजे वहां पहुंची. जहां-जहां से अनैतिक कार्य में लिप्त स्पा और कैफे से लड़कियों को और लडक़ों को हिरासत में लिया गया था, वहां से उन सभी कैफे और स्पा पर करीब 2 घंटे की कार्रवाई के बाद सभी को सीज किया गया.
बाहर की लड़कियां अनैतिक कार्य में लिप्त
उल्लेखनीय है कि अलवर पुलिस को काफी समय से स्पा और कैफे में अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी. इस आधार पर एक नवंबर को कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. इसके बाद यहां हडक़ंप मच गया था. पुलिस के अनुसार यहां कैफे और स्पा के नाम पर अनैतिक कार्य किए जा रहे थे. कैफे संचालक बाहर से लड़कियों को बुलाकर मसाज के नाम पर अनैतिक कार्य करवाते थे.
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26