
बीकानेर में मोबाइल कारोबारी के यहां आयकर विभाग की कार्यवाही,तीन करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा






खुलासा न्यूज,बीकानेर। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने एक मोबाइल कारोबारी के यहां सर्वे कर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया है। पिछले तीन-चार साल में यह शहर की सबसे बड़ी कार्रवाई है। सर्वे में मोबाइल कारोबारी के घर में करीब पांच किलो ज्वेलरी और 35 लाख रुपए का कैश मिला है। ज्वैलरी का बाजार मूल्य करीब 3 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। करीब 18 घंटे चली कार्रवाई में कारोबारी के यहां कई अहम दस्तावेज मिले हैं।उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह आठ बजे मोबाइल कारोबारी के व्यास कॉलोनी स्थित ठिकाने पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी, जो अगले दिन यानी शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तक चली। सर्वे के दौरान कारोबारी के जेएनवी कॉलोनी और केईएम रोड स्थित ठिकानों पर भी अधिकारियों की टीम पहुंची जहां उन्होंने कारोबारी के कंप्यूटर, लैपटॉप और सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया तो संभावित टैक्स चोरी के पत्ते खुलने शुरू हो गए।
पिछले रिटर्न की होगी जांच
आयकर विभाग की टीम अब मोबाइल कारोबारी के पिछले वर्षों में जमा करवाए गए रिटर्न की जांच में जुट गया है। बताया जाता है कि कारोबारी पिछले कुछ वर्षों से अपनी इनकम के हिसाब से डिपार्टमेंट को रिटर्न जमा नहीं करवा रहा था। सर्वे की कार्रवाई पूरी होने के बाद संबंधित मोबाइल कारोबारी ने अपनी अघोषित आय को सरेंडर कर दिया। अब विभाग के अधिकारी संबंधित कारोबारी से अघोषित आय की टैक्स वसूली करेगा।
एक साथ पहुंची अधिकारियों की टीम
मोबाइल कारोबारी के यहां हुई सर्वे की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया। इसके केईएम रोड और जेएनवी कॉलोनी स्थित कारोबारी ठिकानों पर बीकानेर सहित अन्य जिलों के आयकर अधिकारियों की टीम एक साथ पहुंची। आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम पिछले कुछ समय से कारोबारी की व्यावसायिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। सर्वे को लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर अरविन्द मीणा ने बताने से इंकार किया।


