Gold Silver

शहर में फिर महिला से पर्स झपटने की घटना

खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक महिला का पर्स छिन लेने जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिली है कि अज्ञात मोटरसाईकिल सवार युवकों ने दाऊजी रोड पर एक महिला का पर्स झपटा मारकर ले गये। जिसके बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि महिला एक निजी कॉलेज में व्याख्यता है। जो पैदल जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आएं तीन जनों में से एक युवक ने महिला के हाथ से पर्स छिना और तेज गति से फरार हो गये। हालांकि उस महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक वे भाग छूटे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां खड़े लोगों से पूछताछ की। किन्तु उन्हें लोगों से अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों युवकों के बारे में काफी देर से इधर घूमने की शिकायत जरूर की।

Join Whatsapp 26