राजस्थान पत्रिका के नए कार्यालय का उद्धघाटन

 राजस्थान पत्रिका के नए कार्यालय का उद्धघाटन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के नए कार्यालय का उद्दघाटन हुआ। घुमचक्कर के पास होटल मालजी में दो नम्बर शॉप में राजस्थान पत्रिका कार्यालय का उद्दघाटन नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा व प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा व राजस्थान पत्रिका प्रबंधक प्रकाश बिजारणिया ने रिबन काटकर किया ओर राजस्थान पत्रिका के श्रीडूंगरगढ़ संवाददाता संजय पारीक को बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, तोलाराम जाखड़,हेमनाथ जाखड़,चंद्रप्रकाश बारूपाल,राजेश शर्मा,कांग्रेस नेता विमल भाटी,राधेश्याम सारस्वत,तुलसीराम चोरडिया,नोरंग चाहर,मुलाराम थोरी के अलावा जुगल किशोर तावनिया, वि सलीम बहेलिया, धर्माराम कुकणा, सोहनलाल ओझा,महावीर माली,राजेन्द्र मेघवाल बापेउ,आसूसिंह सोलंकी,सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश स्वामी,इंदपालसर सरपंच पवन जोशी सहित गणमान्यजन मोजूद रहे।  इस दौरान सभी ने सँयुक्त रूप से राजस्थान पत्रिका की निष्पक्ष पत्रकारिता की तारीफ की।
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |