
विश्वकर्मा कॉलोनी में घटिया सामग्री से सारे चैंबर टूटे, जांच करवाने की मांग






बीकानेर. गंगाशहर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी वार्ड नंबर 29 के सिविल लाइन का घटिया सामग्री का उपयोग करने से सारे चैंबर टूट गए। उसके बाद एईएन को बुलाकर उनके सामने चेंबर की खुदाई कराकर जांच करवाई। मोहल्लेवासियों ने बताया कि मौके पर आए एईएन ने सामग्री के सैंपल लेकर गए और लेबोरेटरी जांच कर आऊंगा। इस दौरान मोहल्ले वासी सारे इक_े होकर काम बंद करवा कर एक्सईएन ठेकेदार आदि को बुलवाया और कार्य की जांच करवाई। निर्मल बिश्नोई ने बताया कि घटिया सामग्री को लेकर मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन किया। मोहल्ले वासियों ने कहा ऐसा काम हो रहा है इससे तो अच्छा है हमारे चेंबर ही ना मैंने हमारे इतना घटिया काम किया जा रहा है एक या दो दिनों में ही चेंबर टूट गए हैं हम इसकी पूर्ण रूप से जांच करवाना चाहते हैं। इस दौरान मोहल्ले वासी निर्मल बिश्नोई, किशनलाल मांडल, अनिल धायल, लक्ष्मीनारायण चौधरी, मनीष पंवार आदि मौजूद थे।


