Gold Silver

इस तरह परिजनों को पता चल जाएगा स्कूल की मान्यता का स्तर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिलेभर के निजी स्कूल में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है। जानकारी के अनुसार अब अभिभावक यह पता लगा सकेगे कि उनके बच्चे का एडमिशन जिस स्कूल में हो रहा है, उसे किस स्तर की मान्यता प्राप्त है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य के 38 हजार प्राइवेट स्कूलों के मान्यता रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर इसके लिए एकीकृत मान्यता मॉड्यूल शुरू किया गया है। सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को दो महीने में मान्यता संबंधी सभी रिकॉर्ड इस मॉड्यूल पर अपलोड करने होंगे।
इस व्यवस्था से आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत निशुल्क सीटों पर दुर्लभ व असुविधा ग्रस्त समूह के बच्चों के प्रवेश के समय स्कूल का रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। शिक्षा विभाग के पास 2017 के बाद का ऑनलाइन रिकॉर्ड उपलब्ध है, लेकिन उससे पहले का रिकॉर्ड मैनुअल है, जिसे ऑनलाइन करवाया जा रहा है। संबंधित स्कूल ने किस वर्ष में किस स्तर की मान्यता ली है।
ये सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन करके एकीकृत मान्यता जारी की जाएगी। प्राइवेट स्कूल की ओर से जो सूचनाएं ऑनलाइन अपलोड की जाएंगी, उनका वेरिफिकेशन जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से गठित चार सदस्य कमेटी करेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से अनुमोदन के बाद डीईओ संबंधित स्कूल को एकीकृत मान्यता का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि जिलेभर में करीब 1300 निजी स्क ूलें संचालित हो रही है।
समय-समय पर अपडेट करना होगा रिकॉर्ड
स्कूल को आज तक जारी मान्यता, क्रमोन्नति, नाम, स्थान, वर्ग, माध्यम, परिवर्तन, अतिरिक्त माध्यम, विषय, संकाय के संबंध में समय-समय पर जारी प्रमाण-पत्रों की पीडीएफ फॉर्मेट में प्रति अपलोड करनी है। साथ ही स्कूल प्रोफाइल, सोसायटी विवरण, एनओसी आदि की जानकारी देनी होगी।

Join Whatsapp 26