Gold Silver

इस गांव में किसान अपनी फसलों में गाय को बनाते है हिस्सेदार

नागौर. एक तरफ जहां लोग गायों को असहाय बाहर छोड़ देते हैं और गौशालाओं में लाखों का गबन करके गायों का चारा डकार जाते हैंण् वहींए दूसरी और एक ऐसा गांव है जहां लोग पने खेतों में खड़ी फसलों में गांव में बनी गौशाला में रहने वाली गायों को फसलों में हिस्सेदार बना रखा हैण्

नागौर जिले के मेड़ता रोड ग्राम पंचायत क्षेत्र के जाजड़ावास ग्राम के लोग गौ सेवा को अपना धर्म मानते हुए उन्हें अपनी फसलों में हिस्सेदार बनाते हैंण् ग्रामीणों द्वारा प्रतिवर्ष लाखों रुपए का नगद सहयोग के साथ अपनी खेतों में खड़ी फसलों में कुछ हिस्सेदारी गौशाला की गायों के लिए दान करने की परंपरा बनी हुई हैण्

वहींए ग्रामीणों का कहना है कि गांवों के सभी नागरिकों द्वारा गौशाला में गायों के लिए बढ़.चढ़कर दान पुण्य किया जाता हैण् साथ हींए ग्रामीणों द्वारा गौशाला में हर रविवार को श्रमदान करके साफ.सफाई की जाती हैण् वही ग्रामीणों द्वारा सैकड़ों टन चारा मेड़ता रोड श्री कृष्ण गौशाला तक पहुंचकर गायों की सेवा की जा रही हैण्

इसके साथ ही बारिश और भीषण सर्दी को देखते हुए 106 घरों की आबादी वाले इस गांव द्वारा असहाय गायों के लिए 51 लाख रुपयों की लागत का 80 फुट चौड़ा और 300 फुट लंबे टीन शैड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है ताकि गर्मियों के दिनों में गायों को ठंडी छाया मिल सकेण् वहींए ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही गौशाला परिसर में एक नंदीशाला का निर्माण करवाया जाएगाण् ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना जैसी महामारी में भी गौ माता के आशीर्वाद से गांव में कोरोना का एक भी मामला नहीं आयाण्

गांव के प्रत्येक नलकूप मालिक द्वारा 11 हजार रुपए नगद और एक ट्रॉली चारा गायों के हिस्सेदारी के रूप में दिया जाता हैण् ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही गौशाला परिसर में एक नंदी शाला का निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगाण्

Join Whatsapp 26