Gold Silver

शहर के इस इलाके में नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक दबे

जैसलमेर। नाले के ऊपर रखी पट्टी धंसने से पांच युवक नीचे दब गए। एक बाइक भी पांचों के ऊपर गिर गई। गनीमत रही कि नाला सूखा था। पांचों को केवल हल्की चोट लगी। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक बात करते-करते अचानक जमीन में जाते नजर आ रहे है। मामला जैसलमेर का है।
दरअसल, रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी में मुख्य सडक़ पर श्रवण चौधरी की टायर पंचर की दुकान है। दुकान के बाहर से ही पुराना बरसाती नाला गुजरता है। नाले को ऊपर से पत्थर की पट्टियों से ढका गया है। फिलहाल नाला सूखा है। दुकानदार के साथ दो युवक काम कर रहे थे।
दुकान मालिक नरसिंह चौधरी ने बताया कि शाम को वह और उसका भाई श्रवण दुकान पर थे।उस दौरान स्कोर्पियो लेकर बाबू नाम का युवक पंचर सही करवाने दुकान पर आया। पास की ही दुकान पर काम करने वाला इमरान भी आ गया। स्टाफ का आदमी बैठकर पंचर निकालने लगा। बाकी के चार लोग खड़े होकर बात करने लगे। नाले पर एक बाइक, टायर और अन्य औजार रखे थे। अचानक नाले की पट्टियां टूट गई और वे अंदर गिर गए। देखते ही देखते पांचों युवक बाइक सहित नाले में गिर गए।
नाला सूखा होने से हादसा टला
दुकान मालिक ने बताया कि नाला कम गहरा और लगभग 3 फीट का है। नाला सूखा होने से बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद आस-पास के लोग आ गए। हम पांचों ने भी बाइक को ऊपर से हटाकर लोगों की मदद से बाहर आ गए। हल्की चोट लगी।
पहले भी हो चुके हादसे
नरसिंह चौधरी ने बताया कि वह जोधपुर के बिलाड़ा के रहने वाले हैं। जैसलमेर में साल 2011 से टायर की दुकान लगाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाले में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। गाय तक नाले में गिर जाती है। कई बार बस के टायर धंस जाते है

Join Whatsapp 26