बैंक में निकली ऑफिसर्स की वैकेंसी, 100 पदों के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन - Khulasa Online बैंक में निकली ऑफिसर्स की वैकेंसी, 100 पदों के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन - Khulasa Online

बैंक में निकली ऑफिसर्स की वैकेंसी, 100 पदों के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन

जयपुर. बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 100 पदों पर ऑफिसर्स की भर्तियां निकली हैं। इसके तहत एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट की भर्ती की जाएगी।

इसके लिए 25 से 40 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

100 पदों पर होने वाली भर्ती में 47 पद एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफि सर और 53 पद असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए हैं। इनमें असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए उम्मीदवारों को सिलेक्शन के बाद जयपुर, अहमदाबाद, बड़ौदा, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और पुणे में पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफि सर के लिए उम्मीदवारों को पटना, चेन्नई, मंगलुरु, नई दिल्ली, राजकोट, चंडीगढ़, एर्नाकुलम, कोलकाता, मेरठ और अहमदाबाद में पोस्टिंग दी जाएगी।

आयु सीमा
एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफि सर और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर निकली भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु.सीमा न्यूनतम 26 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता
असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफि सर के लिए कृषि/बागवानी/पशुपालन/पशु चिकित्सा विज्ञान/डेयरी विज्ञान/ मत्स्य विज्ञान/ मछली पालन में ग्रेजुएशन मांगी गई है।

सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 1 लाख 25 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 50 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरलए ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लोगों और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देनी होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वैरिफि केशन के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26