
जिले की इन पंचायतों में उपप्रधान निर्विरोध बने





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले की कोलायत, नोखा व खाजूवाला में उपप्रधान निर्विरोध चुने गये है। कोलायत से कांग्रेस के रेंवतराम तो खाजूवाला से भाजपा की सुमन कंवर व नोखा से भाजपा की धापी देवी बनी उपप्रधान, पूगल पंचायत समिति के कांग्रेस के यासीन खान कैंला, पांचू से नेनूराम उपप्रधान बने है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



