नए शैक्षणिक सत्र में हवन कर व तिलक लगाकर विद्यार्थियों को विद्यालय में कराया प्रवेश

नए शैक्षणिक सत्र में हवन कर व तिलक लगाकर विद्यार्थियों को विद्यालय में कराया प्रवेश

लव फन लर्न स्कूल : नए शैक्षणिक सत्र में हवन कर व तिलक लगाकर विद्यार्थियों को विद्यालय में कराया प्रवेश, साथ ही बच्चों ने नोखा स्थित गंगा गौशाला का किया भ्रमण
लव फन लर्न स्कूल के नए सत्र का शुभारंभ मंगलवार को हवन-यज्ञ के साथ किया गया। इस मौके पर स्कूल के चैयरमैन श्री नारायण बाहेती तथा स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती सहपरिवार यज्ञमान के रूप में उपस्थित रहे। हवन में बच्चों, उनके अभिभावकों व स्टाफ ने आहुति डाल मंगल कामना की। सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा गाए गए धार्मिक भजनों ने स्कूल में आध्यात्मिकता का माहौल बनाया। सभी ने नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल के सुचारू संचालन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्रधानाचार्या मीनू सिंह ने बताया कि पंडित श्याम सुंदर पारीक ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ सम्पन्न करवाया तथा बताया कि हिंदू संस्कृति के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पहले हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाता है। विद्यालय के चैयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि प्रभु की आराधना से विद्यार्थियों में सुसंस्कारों की नींव मजबूत होती है। हवन करके हम अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध बना लेते हैं। स्वास्थय और समृद्धि के लिए भी हवन किया जाता है। बाहेती ने नए सत्र में विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत कर स्कूल के साथ-साथ अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने हनुमान चालीसा का पाठ, भजन व गीतों के माध्यम से ईश्वर की स्तूति की। स्कूल अध्यक्ष लक्ष्मी बाहेती ने कहा कि हिन्दू धर्म में कई सारी परम्पराएं चलती आ रही है। इन्ही में से एक है यज्ञ और हवन। रामायण व महाभारत में भी यज्ञ और हवन का उल्लेख किया गया है। अग्नि के माध्यम से ईश्वर की उपासना करने को हवन यज्ञ कहा जाता है। अध्यापिका रेखा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बच्चों को नोखा स्थित गंगा गौशाला का भ्रमण भी करवाया गया। बच्चों में खासा उत्साह नज़र आया। गौशाला में बच्चों ने गायों को गुड़ खिलाया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ सभी को नव सत्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |