
ज्ञान विधि के छात्रों ने किया राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर का शैक्षणिक भ्रमण





बीकानेर।ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय बीकानेर के छात्र-छात्राओं द्वारा दो दिवसीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत विधि प्रथम द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर का भ्रमण करके वहां चल रही कार्यवाहीओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की इस न्यायालय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान समस्त छात्र छात्राओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के विभिन्न न्यायिक परिसर में महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य डॉ योगेश पुरोहित डॉ श्यामा पुरोहित डॉ सुमन विश्नोई एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता गण श्री भीम कांत व्यास श्री विकास बिश्नोई के मार्गदर्शन में उच्च न्यायालय की सिंगल बेंच डिविजनल बेंच की दीवानी एवं अपराधिक मामलों की कार्रवाई को देखा वह समझा साथ ही साथ छात्रों ने उच्च न्यायालय की ईलाइब्रेरी का भी अवलोकन किया इस दौरान अधिवक्ता भीम कांत व्यास ने छात्रों से कहा कि विधि में असीमित संभावनाएं हैं उन्होंने छात्रों को मेहनत कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने डॉ पवन कुमार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीबीआई जोधपुर से मुलाकात की जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनकी जिज्ञासा शांत की इस भ्रमण में छात्र-छात्राओं मैं नरेंद्र कुमार पवन कुमार सीमा बिश्नोई पूजा सुथार रहमान खान इंदिरा चौधरी दिव्या करण रुकमणी भाटी गिरिजा व्यास ज्योति चौधरी निकिता सोनी हैप्पी उपाध्याय निशा राजपुरोहित योगिता राजपुरोहित मानसी जोशी सिमरन खत्री आशीष रेखा जोशी अभिमन्यु आदि ने भाग लिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिश्नोई ने उच्च न्यायालय प्रबंध का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया छात्रों ने राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के भ्रमण के कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा न्यायिक कार्यों को रूबरू देख सुन समझ कर ज्ञान अर्जित किया
