बिजली संकट के बीच अब विद्युत कार्मिकों ने दी चेतावनी

बिजली संकट के बीच अब विद्युत कार्मिकों ने दी चेतावनी

बीकानेर. जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चीफ इंजीनियर के साथ भाजपाइयों के दुर्व्यवहार का मामला गर्माया हुआ है। चीफ इंजीनियर ने कहा कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आमरण अनशन करेंगे। इसके साथ ही जोधपुर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के अधिकारी व कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी से मिलकर संभागीय मुख्य अभियंता के साथ कार्यालय में अभद्र व्यवहार करने, जातिसूचक अपशब्द कहने तथा सरकारी सम्पति को नुकसान एवं राजकार्य में बाधा पहुंचने पर तुरंत उचित कार्रवाई करने की मांग की। विद्युत संकट की स्थिति को देखते हुए फिल्ड में कार्यरत समस्त अभियंता एवं तकनीकी कार्मिकों की सुरक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को उचित निर्देश प्रदान करने की व्यवस्था करवाने की मांग की। साथ ही तीन मई तक यदि आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो संभाग के सभी अभियंता व कर्मचारीगण कार्य का बहिष्कार कर आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |